उज्जैन। नानाखेड़ा थाना अंतर्गत सुलभ शौचालय के कर्मचारी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. जिसमें करीब 4 से 5 लोग डंडों से कर्मचारी शिवेंद्र झा के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल शिवेंद्र झा सुलभ शौचालय में कर्मचारी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कॉम्पलेक्स के आस-पास के लोग फ्री में सुलभ कॉम्पलेक्स का उपयोग करना चाहते हैं, जिसको लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है. लेकिन आज जब पैसे मांगे गए, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की.
सुलभ कॉम्प्लेक्स में पैसे मांगने पर कर्मचारी की पिटाई, वीडियो वायरल - वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
उज्जैन के नानाखेड़ा थाना अंतर्गत सुलभ शौचालय के कर्मचारी को कुछ लोगों ने जमकर पीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
![सुलभ कॉम्प्लेक्स में पैसे मांगने पर कर्मचारी की पिटाई, वीडियो वायरल Employee beating](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9039702-thumbnail-3x2-a.jpg)
कर्मचारी की पिटाई
कर्मचारी की पिटाई
शिवेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिवेंद्र को घायल अवस्था में उज्जैन की जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.