मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तराना में अधेड़ की दिनदहाड़े हत्या, जांच में जुटी पुलिस - तराना उज्जैन

उज्जैन के तराना में मंगलवार को एक अधेड़ का शव मिला. बताया जा रहा है कि आरोपी ने किसी भारी चीज से सर पर वार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Elderly murdered in Tarana in broad daylight
तराना में अधेड़ की दिनदहाड़े हत्या

By

Published : May 5, 2020, 11:12 PM IST

उज्जैन। मंगलवार को शहर के तराना क्षेत्र में एक अधेड़ का शव हनुमान टेकरी से बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने मृतक के सिर पर वार कर उसकी हत्या की होगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

तराना पुलिस ने बताया कि मंगलवार को हनुमान टेकरी के पास एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की तलाशी ली, तो उपलब्ध कांगजों के आधार पर पता चला की मृतक का नाम सुरेश त्रिवेदी है. पुलिस को इसके अलावा अभी कुछ जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. जिसके चलते पुलिस मृतक के बारे में जानकारी हासिल करने में जुट गई है.

पोस्टमार्टम के बाद चिकित्सकों ने मामला हत्या का बताया है. चिकित्सकों का कहना है कि युवक की सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details