उज्जैन। देश में इन दिनों नवरात्रि की धूम है. वहीं एमपी में चुनावी महाकुंभ भी चल रहा है. जिसके चलते आचार संहिता की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए नवरात्रि को धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं बुराई पर अच्छाई की जीत कहे जाने वाले दशहरा पर्व की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है. महाकाल नगरी उज्जैन में भी दशानन को बनाए जा रहे हैं, लेकिन ये रावण इस बार लोगों को अलग संदेश दे रहा है. चुनावी साल में रावण मतदाताओं को मतदान करने की सलाह दे रहे हैं.
रावण दे रहा लोगों को संदेश: उज्जैन में इस बार जो भी रावण का पुतला खरीदने जाएगा, उसे मतदान के लिए जागरुक करने का संदेश भी मिलेगा. चुनावी मौसम में एक तरफ चुनाव ओयाग अलग-अलग तरीकों से मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं. वहीं इस अच्छे काम में रावण भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है. रावण के जो पुतले बनाए गए हैं, उसमें लिखा है कि 'मैं आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करुंगा.' इसके साथ ही दूसरा संदेश लिखा है कि 'मैं अपने मत का प्रयोग करुंगा.