उज्जैन। कोरोना वायरस के चलते उज्जैन की कृषि उपज मंडी में किसानों से अनाज की खरीदी नहीं होगी, सीएम शिवराज ने इंदौर, उज्जैन और भोपाल तीनों जगह कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये निर्णय लिया है.
कोरोना के चलते सीएम ने किया फैसला, नहीं होगी उज्जैन की कृषि उपज मंडी में अनाज खरीदी - कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही
उज्जैन में बढ़ते कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या को देखते हुए सीएम शिवराज ने फैसला किया है कि, जिले की कृषि उपज मंडी में किसानों से अनाज की खरीदी नहीं की जाएगी. किसानों को फसल बेचने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.
नहीं होगी उज्जैन की कृषि उपज मंडी में अनाज खरीदी
जिस तरीके से लगातार उज्जैन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसको देखते हुए सरकार ने इंदौर, उज्जैन, भोपाल को सील कर दिया है. प्रशासन का कहना है कि, मरीजों की संख्या ज्यादा है, जिसके कारण किसान की जान से खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं.
हजारों की तादात में मंडी में किसान अपना अनाज लेकर पहुंचता है. जिससे कोरोना महामारी बढ़ने का खतरा बढ़ जाएगा. जिसके चलते प्रशासन ने ये फैसला लिया है.
Last Updated : Apr 15, 2020, 3:31 PM IST