मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेर gate पर उल्टी क्यों की? शराब के नशे में पड़ोसी के दरवाजे पर की उल्टी, तो घोंप दिया चाकू, मौके पर मौत - पीपलीनाका क्षेत्र

उज्जैन के पीपलीनाका क्षेत्र में नशे के दौरान उल्टी करने पर युवक ने दूसरे युवक की जान ले ली, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Young man died in vomiting
उल्टी करने में गई युवक की जान

By

Published : Jun 4, 2021, 10:05 AM IST

उज्जैन।शहर के पीपली नाका क्षेत्र में गुरुवार रात घर के सामने उल्टी करने की बात पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है मृतक युवक अपने परिजन से मिलने गया था इस दौरान तबीयत खराब होने के कारण उसने परिजन के घर के बाहर उल्टी कर दी, जिसके चलते पड़ोसी के दरवाज़े पर भी छींटे रह गए. गुस्साए पड़ोसी ने बहस बाजी शुरू कर दी, विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, युवक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

उल्टी करने में गई युवक की जान

आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

दरअसल खिलचीपुर नाका निवासी महेश तिलकेश्वर कॉलोनी में रहने वाले अपने भाई तेजू के घर मिलने गया था महेश नशे में था और उसने तेजू के घर के पास रहने वाले आकाश नाम के युवक के घर के सामने उल्टी कर दी, इस बात पर आकाश विवाद करने लगा, महेश के परिजनों के अनुसार उन्होंने माफी भी मांग ली, लेकिन आकाश इतने गुस्से में था कि चाकू लेकर आ गया और महेश की जांघ पर वार कर दिया, आनन-फानन में परिजन महेश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुरानी रंजिश में युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

PM नहीं कराने पर अड़े परिजन, पुलिस ने दी समझाइश

महेश की मौत की ख़बर सुनते ही परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे और शव को घर ले जाने की ज़िद करने लगे, परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े हुए थे वहीं जानकरी लगते ही जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल और CSP अश्विनी कुमार नेगी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझाइश देकर शव पोस्टमार्टम रूम में रखवाया, पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर भी पहुंचे और मौका मुआयना किया. वहीं फिलहाल पुलिस आकाश की तलाश कर रही है और घटनास्थल के पास एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details