उज्जैन।शहर के पीपली नाका क्षेत्र में गुरुवार रात घर के सामने उल्टी करने की बात पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है मृतक युवक अपने परिजन से मिलने गया था इस दौरान तबीयत खराब होने के कारण उसने परिजन के घर के बाहर उल्टी कर दी, जिसके चलते पड़ोसी के दरवाज़े पर भी छींटे रह गए. गुस्साए पड़ोसी ने बहस बाजी शुरू कर दी, विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, युवक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
दरअसल खिलचीपुर नाका निवासी महेश तिलकेश्वर कॉलोनी में रहने वाले अपने भाई तेजू के घर मिलने गया था महेश नशे में था और उसने तेजू के घर के पास रहने वाले आकाश नाम के युवक के घर के सामने उल्टी कर दी, इस बात पर आकाश विवाद करने लगा, महेश के परिजनों के अनुसार उन्होंने माफी भी मांग ली, लेकिन आकाश इतने गुस्से में था कि चाकू लेकर आ गया और महेश की जांघ पर वार कर दिया, आनन-फानन में परिजन महेश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.