उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के संजय नगर में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्यारोपी पति को हिरासत में लिया है. पति को पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया था और बीच बचाव करने आए बेटे को भी मौत के घाट उतार दिया था, इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार था.
चरित्र शंका के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, बचाव करने पर बेटे को भी उतारा मौत के घाट - double murder case
उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के संजय नगर में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तर कर लिया है.
एसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि संजय नगर में दो दिन पहले एक महिला और उसके बेटे की लाश घर में खून से सनी हुई मिली थी. आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की. आरोपी पति फरार था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी थी.
पुलिस ने आरोपी को तराना तहसील से एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है, पूछताछ में उसने बताया कि वह शराब पीने का आदी था और पत्नी के चरित्र पर शक था. वारदात वाले दिन भी आरोपी शराब पीकर पत्नी से झगड़ा कर रहा था. इसी दौरान उसने चाक़ू से उस पर हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. शोर शराबे की आवाज सुनकर जब उसका बेटा बीच बचाव करने पहुंचा तो उसकी भी आरोपी ने हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.