उज्जैन। शहर के चक्रतीर्थ श्मशान से विचलित कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां कुत्ते एक चिता से अधजले शव को खींचकर ले गए और नोंच-नोंच कर खाने लगे. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने जब ये मंजर देखा तो इसका वीडियो बना लिया. बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने बमुश्किल कुत्तों को भगाया और अधजले शव का फिर से अंतिम संस्कार किया.
ईटीवी भारत के पास इस घटना का वीडियो है. लेकिन वीडियो इतना विचलित कर देने वाला है कि हम धुंधला कर भी नहीं दिखा सकते हैं. इस वीडियो में कुत्ते एक अधजले शव को नदी के किनारे पर नोंच-नोंच खा रहे हैं. कुत्ते शव कहां से लाए इसकी जानकारी नहीं लग पाई है. लेकिन शव का हिस्सा जला हुआ दिख रहा था.