मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनोखे तरीके से डॉक्टरों का विरोध, हेलमेट पहनकर और हाथों में डंडा लेकर किया इलाज - doctors

उज्जैन जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने विरोध का नया तरीका निकाला है. उन्होंने अस्पताल में सभी सेवाएं जारी रखीं, लेकिन अनोखे तरीके से विरोध भी जताया.

हेलमेट पहनकर मरीज का इलाज करते डॉक्टर

By

Published : Jun 17, 2019, 1:51 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 1:58 PM IST

उज्जैन। डॉक्टरों की हड़ताल का असर उज्जैन में भी देखने के लिए मिला, लेकिन ये विरोध कुछ अनोखे तरीके से हुआ. जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने इलाज तो किया लेकिन हाथों में डंडा और सर पर हेलमेट पहनकर विरोध भी जताया.

डॉक्टर्स का अनोखा विरोध

पश्चिम बंगाल से शुरू हुआ डॉक्टरों का विरोध पूरे देश तक पहुंच गया है. डॉक्टरों ने आज हड़ताल का आह्वान किया था, जो पूरे देश के डॉक्टरों ने शुरू कर दी है. लगभग 5 लाख डॉक्टर्स सुरक्षा की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं. इसी बीच उज्जैन में जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने अनोखा प्रदर्शन किया.

दरअसल जिला चिकित्सालय में डॉक्टर्स ओपीडी, इमरजेंसी सहित सभी सेवा अपने मरीजों को दे रहे हैं क्योंकि उज्जैन में निजी अस्पताल के डॉक्टर ने अपनी ओपीडी बंद रखी है. ताकि मरीज परेशान न हो इसलिए जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ने मानवता दिखाते हुए अपना फैसला वापस लिया और सभी सेवा जारी रखी, लेकिन विरोध जताने के लिए प्रदर्शन का अनोखा तरीका निकाल लिया.

Last Updated : Jun 17, 2019, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details