उज्जैन। देश भर में 21 जून को मनाए गए टीका अभियान में आपने कई तस्वीरें देखी होंगी, लेकिन टीका लगवाने में प्रदेश में तीसरे स्थान पर आए उज्जैन जिले में एक 67 वर्षीय बुजुर्ग का जज्बा लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरणा दे रहा है.बता दें कि बुजुर्ग के दोनों हाथ नहीं है और वे MPEB के रिटायर्ड कर्मचारी हैं, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने दोनों हाथ करंट लगने से गंवा दिए थे, बावजूद इसके वे टीकाकरण केंद्र खुद टीका लगवाने पहुंचे. एक तरफ हमने देशभर में तस्वीरें देखीं, जहां लोग टीका लगवाने से डर रहे थे, छिप रहे थे, स्वास्थ विभाग पर हमला कर रहे थे, दूसरी तरफ़ ये वायरल होती तस्वीर बहुत कुछ सिखा रही है.
बुजुर्ग रमेश का वीडियो हुआ वायरल
उज्जैन के रमेशचंद्र शर्मा शहर के अशोक नगर में रहते हैं, उनके दोनों हाथ नहीं हैं और उनकी टीका लगवाते हुए हो रही वारयल वीडियो शहर के ही घास मंडी चौराहे के अम्बेडकर भवन टीकाकरण केंद्र की है, जहां बुजुर्ग रमेश चंद्र शर्मा खुद वैक्सीन लगवाने पहुंचे, रमेश चंद्र शर्मा MPEB के रिटायर्ड कर्मचारी हैं और उन्होंने अपने दोनों हाथ बिजली का काम करते हुए करंट लगने से गंवा दिये.लेकिन हौसला नहीं हारे और जीने की चाह उनके चेहरे पर हर दम दिखती है.
हौसला नहीं हारे रमेश
रमेशचंद्र शर्मा निडरता से टीका लगवा रहे हैं और उनकी आंखों में एक अलग ही चमक है, बुजुर्ग टीका लगवाने के साथ समाज को संदेश दे रहे हैं कि जब वे इन हालातों में देश के प्रति समर्पित होने का संदेश दे सकते हैं तो हम क्यों नहीं, उन्होंने अपने परिवार के लोगों को भी टीका लगवाने की बात कही.
MP में पहले दिन करीब साढ़े 16 लाख लोगों को लगा टीका, वैक्सीनेशन में भी इंदौर रहा नंबर वन
दिव्यांग बुजुर्ग ने दिया वैक्सीनेशन का संदेश, दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद वैक्सीन सेंटर पहुंचकर लगवाया टीका, वीडियो वायरल - Divyang elderly got vaccine
उज्जैन में 21 जून को टीकाकरण महाअभियान के तहत लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान शहर के अम्बेडकर भवन टीकाकरण केंद्र पर एक बुजुर्ग ने भी वैक्सीन लगवाई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि बुजुर्ग के दोनों हाथ नहीं हैं फिर भी वे वैक्सीन लगवाने टीकाकरण केंद्र पहुंचे.
दिव्यांग बुजुर्ग ने दिया वैक्सीनेशन का संदेश
एक लाख से ज्यादा लोगों ने लगवाया टीका
वैसे उज्जैन के लोग काफी उत्साही हैं. वैक्सीन को लेकर भी वे जागरुक हैं, शहरवासियों ने टीकाकरण महाअभियान में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और 21 जून को एक लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया. बता दें कि प्रदेश में उज्जैन का टीकाकरण में तीसरा स्थान आया है.