मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला आपदा प्रबंधक कमेटी की हुई बैठक, कई विषयों पर की गई चर्चा - MP Anil Ferozia

उज्जैन में जिला आपदा प्रबंधक कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सांसद और विधायक के साथ सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. बैठक में आगामी त्योहारों सहित कई गंभीर विषय पर चर्चा की गई.

District disaster management committee meeting held in ujjain
जिला आपदा प्रबंधक कमेटी की हुई बैठक

By

Published : May 20, 2020, 5:27 PM IST

उज्जैन। बुधवार को जिला आपदा प्रबंधक कमेटी की उज्जैन के सर्किट हाउस में मीटिंग आयोजित की गई. मीटिंग में सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन, महापौर मीना जूनवाल बीजेपी के अध्यक्ष बहादुर सिंह और नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह, उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में आला अधिकारी भी शामिल हुए .

बैठक में कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में आने वाले आगामी त्योहार सहित कई गंभीर विषय चर्चा की गई. साथ ही शराब की दुकानों को 31 मई तक बंद रखने का निर्णय लेकर राज्य सरकार को भेजा गया हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या उज्जैन में लगातार बढ़ रही है. अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 362 पहुंच चुकी है, जिसमें से 48 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कोरोना को मात देकर घर पहुंचने वालों की संख्या 172 दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details