उज्जैन। जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने माधव नगर कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां कलेक्टर ने पीपी किट पहनकर औचक निरीक्षण कर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने मरीजों से अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जाना और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. कलेक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर सुजान सिंह रावत, मुख्य चिकित्सक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खंडेलवाल मौजूद रहे.
कलेक्टर ने डॉक्टर से ली जानकारी
कलेक्टर ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर एचपी सोननिया से कोरोना मरीजों की चिकित्सक व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि सामान्य लक्षण वाले मरीजों को अस्पताल में रहकर इलाज करने की आवश्यकता नहीं है. ऐसे मरीज होम क्वारंटीन में रहकर भी उपचार और इंजेक्शन लगवा सकते हैं. अस्पताल में अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा रही है.