मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्टॉल लगाकर कंट्रोल रेट पर प्रशासन बेच रहा प्याज, ग्राहकों की लगी कतार - जिला प्रशासन व व्यापारी संघ

उज्जैन में जिला प्रशासन व व्यापारी संघ ने मंडी में स्टॉल लगाकर मार्केट से आधे दाम में लोगों को प्याज बेची. लोगों को 2 किलो तक प्याज 45 रुपए प्रतिकिलो की दर से मुहैया करवाई गई.

onion at low cost in ujjain
प्याज के स्टॉल

By

Published : Nov 27, 2019, 7:59 PM IST

उज्जैन। एक समय सरकार गिराने वाली प्याज एक बार फिर लोगों को रुला रही है. प्याज की कीमतें आसमाना छू रहीं हैं. अच्छी क्वालिटी की प्याज ने तो शतक मार दिया है. आम आदमी की जेब पर पड़ती महंगाई की मार को कम करने के लिए सरकार व व्यापारी संघ ने कदम उठाए हैं. शहर में प्याज के स्टॉल लगाकर लोगों को कंट्रोल रेट में प्याज मुहैया करवाई गई. मार्केट से आधे दाम में प्याज मिलने के चलते इन स्टॉल पर लंबी-लंबी कतारें लगी नजर आईं.

प्याज के स्टॉल पर लोगों की कतार

जिला प्रशासन व व्यापारी संघ ने लगाए स्टॉल

एक व्यक्ति को 2 किलो तक प्याज 45 रुपए प्रति किलोग्राम के रेट पर दी जा रही है. मार्केट में इसका दाम दोगुना है. जिला प्रशासन व व्यापारी संघ रोजाना मंडी में 45 रुपए प्रतिकिलो की दर से लोगों को प्याज मुहैया करवा रहा है. महज 4 क्विंटल प्याज ही रोजाना कंट्रोल रेट में बेचा जा रहा है जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है.

लोगों को मिली राहत

हालांकि लोगों को सस्ते रेट पर प्याज मिल रही है. जिसके चलते उन्होंने कुछ हद तक राहत सांस ली है. प्याज खरीदने आए प्रदीप गुप्ता का कहना है कि 'भले ही लाइन में लगना पड़ रहा है, लेकिन मॉर्केट में महंगी प्याज खरीदेने से तो अच्छा है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details