मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्रांडेड कंपनी की पैकिंग में नकली सीमेंट बेच रहा था शातिर, गोदाम हुआ सील - Ultratech Cement

उज्जैन में नकली सीमेंट बनाने और बेचने का मामला उजागर हुआ है. मक्सी रोड स्थित एक गोदाम में अल्ट्राटेक सीमेंट की बोरियों में नकली सीमेंट भरकर बेचा जा रहा था.जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए गोदाम को सील कर दिया है.

Fake cement making warehouse sealed
नकली सीमेंट बनाने वाला गोदाम हुआ सील

By

Published : Dec 5, 2020, 3:59 AM IST

उज्जैन। जिला प्रशासन व पुलिस की टीम ने शहर में मक्सी रोड स्थित एक गोदाम पर छापामार कार्रवाई की. जहां नकली सीमेंट बनाने व बेचने के मामले का खुलासा हुआ है. यहां से अल्ट्राटेक जैसी नामचीन कंपनी के नाम पर नकली व घटिया सीमेंट बोरियों में पैक कर बेची जा रही थीं. जांच में पता चला है कि खराब व रिजेक्ट हो चुकी सीमेंट को ग्राइंडर में पीस नकली सीमेंट तैयार करता था. फिर इसे बड़ी कंपनियों के बैग में भरकर ऊंचे दामों में बेच देते थे. जांच टीम ने गोदाम सील कर दिया है. लेकिन गोदाम मालिक जितेंद्र सिंह फरार है.

नकली सीमेंट बनाने वाला गोदाम हुआ सील

एसडीएम राकेश त्रिपाठी ने बताया कि यहां ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली सीमेंट तैयार किया जा रहा था. पैकिंग मिस्टेक के साथ प्रिंट मिस्टेक भी पाई गई है. अल्ट्राटेक कंपनी के नाम से 500 बोरी सीमेंट बरामद किया गया है. करीब 4000 बोरी खराब सीमेंट भी मिला है. मार्केट में 350 रूपए प्रति बोरी के हिसाब से इसकी सप्लाई की जाती थी.

सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि जितेंद्र सिंह नाम का आरोपी यहां नकली सीमेंट का कारोबार करता था. ब्राइंडेट कंपनियों के नाम इस्तेमाल करके उनके नाम की पैकिंग कर मार्केट में सीमेंट बेचता था. लिहाजा ये कॉपीराइट का मामला भी है. मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि आरोपी अभी फरार है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details