उज्जैन। जिले में लॉकडाउन के दौरान कुछ रियाततें दी गई हैं, वहीं अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कवायद शुरु कर दी गई है. पिछले दो महीनों से ज्यादा समय से लॉकडाउन किया गया है. अब 30 मई से कंस्ट्रक्शन हार्डवेयर, टायर ऑटो पार्टस और इससे सबंधित सुधारने की दुकानें सुबह 11 बजे से 5 बजे तक की बीच खोलने की छूट दी गई है.
31 मई से उज्जैन में बाजारों को खोलने की तैयारी की जा रही है, दरअसल उज्जैन कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. लगातार 60 दिनों से ज्यादा का समय हो गया है, सभी कारोबार, व्यापार, दुकान बंद हैं, जिसके बाद 30 मई से कुछ क्षेत्रों में छूट दी गयी है. जहां बगैर पास के किसी को भी आने जाने की अनुमति है. वहीं लॉकडाउन को लेकर उज्जैन के सर्किट हाउस पर आपदा प्रबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.