मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में लॉकडाउन में मिली रियायत, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद शुरु - उज्जैन में लॉकडाउन

उज्जैन में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कल से कंस्ट्रक्शन हार्डवेयर, टायर ऑटो पार्टस और इससे सबंधित सुधारने की दुकानों को खोला जाएगा. इन दुकानों का खुलने का टाइम सुबह 11 से 5 बजे तक तय किया गया है.

Lockdown in ujjain
उज्जैन में लॉकडाउन में छूट

By

Published : May 30, 2020, 12:51 AM IST

उज्जैन। जिले में लॉकडाउन के दौरान कुछ रियाततें दी गई हैं, वहीं अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कवायद शुरु कर दी गई है. पिछले दो महीनों से ज्यादा समय से लॉकडाउन किया गया है. अब 30 मई से कंस्ट्रक्शन हार्डवेयर, टायर ऑटो पार्टस और इससे सबंधित सुधारने की दुकानें सुबह 11 बजे से 5 बजे तक की बीच खोलने की छूट दी गई है.

31 मई से उज्जैन में बाजारों को खोलने की तैयारी की जा रही है, दरअसल उज्जैन कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. लगातार 60 दिनों से ज्यादा का समय हो गया है, सभी कारोबार, व्यापार, दुकान बंद हैं, जिसके बाद 30 मई से कुछ क्षेत्रों में छूट दी गयी है. जहां बगैर पास के किसी को भी आने जाने की अनुमति है. वहीं लॉकडाउन को लेकर उज्जैन के सर्किट हाउस पर आपदा प्रबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.

बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, मोहन यादव, कलेक्टर आशीष सिंह व एसपी मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे. बैठक में जनप्रतिनिधि व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने विचार-विमर्श कर के कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए, जहां 30 मई शनिवार से शहर में खाद बीज, ऑटो पार्ट्स रिपेयर, कंस्ट्रक्शन और हार्डवेयर की दुकानें खोली जाएंगी.

बैठक में दुकानें खुलने का समय सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक तय किया गया है, जहां इन 6 घंटो में लोग बिना पास के कहीं भी आ जा सकते हैं, जिन्हें इन दुकानों से संबंधित काम होगा. हालांकि लॉकडाउन के पांचवे चरण के लिए बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया गया, लॉकडाउन के पांचवे चरण के लिए गृह मंत्रालय और राज्य शासन से दिशा-निर्देश आने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details