उज्जैन। मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी और कर्मचारियों ने तीन मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. वे उज्जैन कोठी पैलेस स्थित कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम पर एक ज्ञापन भी दिया है.
उज्जैन: तीन मांगों के साथ डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन - Diploma Engineers Association
मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन ने तीन मांगों को लेकर कोठी पैलेस कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. पढ़िए पूरी खबर..
डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के सदस्य
प्रदर्शकारियों की मांग है कि 28 सालों से कार्य कर रहे उपयंत्री के नाम को बदलकर सहायक यंत्री किया जाए. रिक्त पदों को जल्दी भरा जाए. निचले पदों पर काम करने वाले कर्मचारियों को उपयंत्री बना दिया जाए.इन तीनों मांगों को लेकर इंजीनियर एसोसिएशन के पदाधिकारी उज्जैन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया.