उज्जैन।स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत शहर के लोगों को स्मार्ट सुविधाएं दी जा रही हैं. इसके चलते नगर निगम उज्जैन ने स्मार्ट नेम प्लेट की मुहिम शुरू की है. शहर के हर घर के बाहर ये स्मार्ट नेम प्लेट लगाई जा रही है.
इस स्मार्ट नेम प्लेट की मदद से लोग घर से कचरा कलेक्शन की जानकारी सहित ऑनलाइन वॉटर टैक्स, हाउसिंग टैक्स का स्टेटस घर बैठे देख पाएंगे. क्यूआर कोड को स्मार्ट सिटी कंपनी के मोबाइल एप से स्कैन करते ही ये सारी जानकारी मिल सकेगी.
उज्जैन में घरों में लगनी शुरू हुई डिजिटल नेम प्लेट कैसे काम करेगा स्मार्ट नेम प्लेट
आई सीटी (इनफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी) एक्सपर्ट ने बताया कि कचरा लेने आने वाले वाहन के चालक को क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. इस तरह किसी घर से कचरा लिया या नहीं, इसका डेटा ऑनलाइन रिकॉर्ड हो जाएगा, मॉनिटरिंग की जरूरत नहीं रहेगी. गाड़ी की लोकेशन भी पता लगेगी. हर महीने लोगों को एप पर क्यूआर कोड को स्कैन करने से पानी, बिजली के बिल के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी.
स्मार्ट नेम प्लेट के कोड से संपत्ति कर का पता भी चल जाएगा. साथ ही इस कोड को स्कैन कर बिल और टैक्स की ऑनलाइन पेमेंट भी की जा सकेगी. उज्जैन देश का पहला शहर है, जहां स्मार्ट नेम प्लेट घरों के बाहर लगी नजर आएगी.