उज्जैन। देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व बड़े हर्षोल्लाश के साथ मनाया जा रहा है. वहीं बारह ज्योतिर्लिंगों में से उज्जैन का महाकाल मंदिर, विशेष स्थान रखता है. माना जाता है की आज भगवान शिव निराकार रूप से साकार रूप लेते हैं, आज महाशिवरात्रि पर बाबा भोले नाथ को दूध, घी, शक्कर, दही पंचाम्रत से अभिषेक पूजन किया जाता है.
महाशिवरात्रि : बाबा महाकाल के दरबार में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब - mahashrivratri
देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व बड़े हर्षोल्लाश के साथ मनाया जा रहा है. वहीं बारह ज्योतिर्लिंगों में से उज्जैन का महाकाल मंदिर, विशेष स्थान रखता है. माना जाता है की आज भगवान शिव निराकार रूप से साकार रूप लेते हैं.
महाशिवरात्रि के पर्व पर आज शिव भक्तों का जमावड़ा रात्रि से ही लग गया था, हर कोई बाबा महाकाल की एक झलक पाने के लिए लालाइत नजर आ रहा है. माना जाता है कि महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल से जो भी मुराद मांगी जाता है वो निश्चित ही पूरी होती है. इसलिए महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु विशेष पूजन अर्चन कर भगवान शिव को प्रसन्न करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. भक्त उपवास रखकर भगवान शिव की आराधना में लगे रहते हैं.
महाशिवरात्रि के महान पर्व पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं. रात्रि दो बजे से ही मंदिर के पट खोल दिया गया. उसके बाद उसके बाद महाकाल को जल अर्पित किया गया. रात से ही भक्त बाबा के दर्शन के लिए अपनी बारी के इंतजार करते नजह आए.
इस अवसर पर प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन सहित कई वीआईपी महाकाल बाबा की भस्मारती में शामिल हुए. शिव रात्रि के दूसरे दिन महाकाल को सवा मन फूलों का सेहरा बंधकर दूल्हा बनाया जाता है. और इसी दिन वर्ष में एक बार दिन में होने वाली भस्मारती दोपहर 12 बजे की जाती है और इसी के साथ महा शिवरात्रि पर्व का समापन होता है.