मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: 15 मार्च से महाकाल की भस्मारती में शामिल हो सकेंगे श्रद्धालु - विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर

8 महीने बाद विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के पट आम भक्तों के लिए फिर से खुलने जा रहे हैं. महाकालेश्वर मंदिर में 15 मार्च से आम श्रद्धालु भी पहले की तरह भस्मारती में शामिल हो सकेंगे.

devotees-entry-in-baba-mahakal-bhasmarti-from-15-march
15 मार्च से महाकाल की भस्मारती में शामिल हो सकेंगे श्रद्धालु

By

Published : Feb 9, 2021, 10:11 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 11:00 PM IST

उज्जैन :लंबे इंतजार के बाद महाकाल के भक्तों की मुराद पूरी होने जा रही है. विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में श्रद्धालु अब फिर से भस्म और शयन आरती में शामिल हो सकेंगे. मंदिर समिति की बैठक में ये बड़ा फैसला लिया गया है. हालांकि इसके लिए थोड़ा सा और इंतजार करना पड़ेगा, आरती में प्रवेश की इजाजत शिवरात्रि यानि कि 15 मार्च से मिलेगी. लेकिन शयन आरती में आज से प्रवेश की अनुमति दे दी गई है. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल मार्च से मंदिर की भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद था.

आशीष सिंह, महाकाल मंदिर अध्यक्ष

महाकाल मंदिर समिति की बैठक में फैसला

महाकाल मंदिर समिति की मंगलवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया कि भस्म आरती और शयन आरती के कपाट अब आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. शिवरात्रि के बाद श्रद्धालुओं को भस्म आरती में शामिल होने की अनुमति होगी. कोरोना संक्रमण के चलते मार्च से ही मंदिर के पट बंद थे हालांकि आम श्रद्धालुओं के लिए बाद में पट खोल दिए गए लेकिन भस्म और शयन आरती में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई थी.

कब से बंद थे बाबा के कपाट ?

ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर की अल सुबह होने वाली भस्म आरती में श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था लॉकडाउन के समय से बंद है. मंदिर में अभी फिलहाल परंपरा का निर्वहन पुजारी ही कर रहे हैं. भस्म आरती में श्रद्धालुओं के दर्शन पर प्रतिबंध है. लेकिन अब कोरोना की स्थिति सामान्य है, कोरोना महामारी के चलते पिछले साल 6 जून से मंदिर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. लेकिन अब महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में उज्जैन कलेक्टर ने बताया कि पूरी क्षमता के साथ महाकाल के भक्त बाबा का अभिषेक कर सकते हैं. महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालु देश-विदेश से रोजाना महाकाल मंदिर पहुंचते हैं. बड़ी संख्या में लाइन लगाकर 1700 से अधिक श्रद्धालु एक बार में मंदिर परिसर में बैठकर भस्म आरती में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेते हैं.

'फॉरेन करेंसी अकाउंट भी खोला जाएगा'

बैठक में फैसला लिया गया है कि अब महाकाल मंदिर में फॉरेन करेंसी अकाउंट भी खोला जाएगा. इसमें विदेश से भेजा जाने वाला दान श्रद्धालु जमा कर सकेंगे. मंदिर में श्रद्धालु सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बाबा के दर्शन कर सकेंगे.

यूथ कांग्रेस ने किया था प्रदर्शन

दरअसल यूथ कांग्रेस ने मंदिर प्रांगण के बाहर कुछ दिनों पहले जमकर नारेबाजी की थी और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे, यूथ कांग्रेस ने कहा था कि भस्म आरती की शुरुआत इतने दिन से क्यों नहीं की गई. लेकिन अब 12 से ज्यादा बीजेपी विधायक दल का शिविर शुरू होने वाला है तो मंदिर समिति जल्दबाज़ी में फैसला लेने जा रही है.

Last Updated : Feb 9, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details