उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में वर्ष के अंतिम चार दिन और शुरुआत के दो दिनों में डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक आमदनी (devotees donated rs 1 crore 64 lakh in 6 days to baba mahakaleshwar) हुई है, सबसे अधिक आय एक जनवरी को शीघ्र दर्शन से 13 लाख रुपए से अधिक हुई है. संभवत: ये पहला मौका है, जब वर्ष के पहले दिन महाकाल मंदिर की आय इतनी अधिक हुई है. नव वर्ष के मौके पर महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
दर्शन के नाम पर ठगी! पंडित ने 250 में काटी 100 की रसीद, महाकाल मंदिर प्रशासक ने किया निलंबित
महाकाल में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक गर्भ गृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था, इसके बावजूद बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दान भी किया और भीड़ से बचने के लिए शीघ्र दर्शन की 250 रुपए वाली और प्रोटोकॉल वाली 100 रुपए की टिकट खरीदकर महाकाल का आशीर्वाद लिये. साथ ही लड्डू प्रसादी भी अपने साथ ले गए, जिसके चलते कुल छः दिनों में मंदिर की आय का आंकड़ा 1,64,28,886 रुपए पर पहुंच गया. हालांकि, इस आय में 1 और 2 जनवरी की दान पेटी का दान शामिल नहीं है. इसमें 86 लाख के लड्डू प्रसादी की आय भी शामिल है.
6 दिनों में मंदिर समिति को 4,9,24155 रुपए की कमाई
- 28 दिसंबर 2021 को कुल आय 3065019 रुपए
- 29 दिसंबर को 2021 कुल आय 3085957 रुपए
- 30 दिसंबर 2021 को कुल आय 2311318 रुपए
- 31 दिसंबर 2021 को कुल आय 2621953 रुपए
- 1 जनवरी 2022 को कुल आय 3087705 रुपए
- 2 जनवरी 2022 को कुल आय 2256934 रुपए
इसी दिनांक में शीघ्र/प्रोटोकाल दर्शन, दान पेटी, अभिषेक, भेंट, प्रसादी से कमाई
- 28 दिसंबर- 666250, 417405, 1021643, 874420, 85301, 3065019
- 29 दिसंबर- 508205, 557318, 1221070, 778595, 19734, 3085957
- 30 दिसंबर- 531700, 869852, 155384, 715470, 38912, 2311318
- 31 दिसंबर- 667500, 711699, 113997, 1076035, 52722, 2621953
- 01 जनवरी- 1326200, 329455, 1357800, 74250, 3087705
- 02 जनवरी- 1224300, 120485, 861330, 50819, 2256934