उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य में महाकाल धर्मशाला को भी तोड़ दिया गया है. मुंबई के एक श्रद्धालु द्वारा गूगल पर सर्च किया गया कि धर्मशाला महाकाल मंदिर की खाली है कि नहीं. उस पर एक नंबर दिखा. जिस पर श्रद्धालुओं ने फोन लगाया. इसके बाद जिसने फोन उठाया उसने श्रद्धालुओं को एक qr-code पर पेमेंट करने के लिए कहा.
उज्जैन आने पर ठगी का पता चला :श्रद्धालुओं ने बुकिंग की और उज्जैन आने पर पता चला कि धर्मशाला तो टूट चुकी है. श्रद्धालु द्वारा दिए गए नंबर पर फोन लगाया तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. श्रद्धालुओं ने महाकाल थाने में शिकायत आवेदन दिया है. उज्जैन महाकाल के दर्शन आने के लिए मुंबई में रहने वाले आशीष सिंह पिता विनोद कुमार ने 13 जुलाई को एक कमरा बुक करने के लिए ऑनलाइन 500 रुपए जमा कराए थे. जब श्रद्धालु धर्मशाला के लिए मंदिर की ओर पहुंचा तो पता चला कि इस नाम की धर्मशाला मंदिर के विस्तारीकरण कार्य के चलते पहले ही टूट चुकी है.