मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्रद्धालु अपने घर ले जा सकेंगे महाकाल को चढ़ाई गई पगड़ी, परिसर में बना काउंटर - मंदिर प्रशासन ने महाकाल भक्तों की मांग के बाद

बाबा महाकाल को पहनाई जाने वाली पगड़ी अब भक्त अपने घर भी ले जा सकते हैं, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा को चढ़ने वाली पगड़ी को उपलब्ध कराने के लिए उज्जैन मंदिर परिसर में एक काउंटर बनाया गया है , जहां से निर्धारित दान राशि देकर पगड़ी ली जा सकती है.

baba Mahakalas pugaree
महाकाल मंदिर

By

Published : Dec 31, 2019, 8:56 PM IST

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के श्रृंगार के लिए अर्पित की जाने वाली पगड़िया अब भक्त आशीर्वाद स्वरूप अपने घर ले जा सकते हैं. मंदिर प्रशासन ने महाकाल भक्तों की मांग के बाद ये सुविधा दी है. प्रबंधन ने मंदिर परिसर में एक स्टॉल लगाया है, जिस पर महाकाल के भक्त ये पगडियां खरीद सकते हैं.

भक्तों के लिए बाबा महाकाल की पगड़ी

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा को चढ़ने वाली पगड़ी को उपलब्ध कराने वाले इस काउंटर से अब तक तीन पगड़िया बिक चुकी हैं.

उज्जैन में भगवान महाकाल को चढ़ाए जाने वाली पगड़ी नए काउंटर पर निर्धारित राशि देकर ली जा सकती है. भक्त अब इसे अपने घर ले जाकर पूजा घर में इसे रख सकेंगे. मंदिर में महाकाल पर सजने वाली पगड़ी और सांपों (प्रतीकात्मक) के मूल्य समिति द्वारा निर्धारित कर दिए गए हैं. इनमें सामान्य पगड़ी 3100 रुपए, मध्यम पगड़ी 5100 और विशिष्ट पगड़ी 7100 रुपए देकर प्राप्त की जा सकती है


इसके अलावा बाबा महाकाल को श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की जाने वाली पगड़ी स्पर्श कर वापस ले जाने के लिए दान राशि 2500 और पूर्ण अर्पण करने के लिए के लिए दान राशि 5000 निर्धारित की गई है. पूर्ण रूप से अर्पित की जाने वाली पगड़ी मंदिर प्रबंधक समिति की संपत्ति होगी. श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार निर्धारित धनराशि जमा करने के बाद भगवान को पगड़ी अर्पण कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details