उज्जैन।कोरोना वायरस के चलते महाकाल के मंदिर में भी फिलहाल लॉकडाउन है. ऐसे में रोजाना पूजा-पाठ करने वाले भक्त अब भगवान के ऑनलाइन दर्शन कर रहे हैं, और पूजा-पाठ आराधना करके भगवान की भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं. साथ ही अब ऑनलाइन सिस्टम का उपयोग करके मंदिर के अकाउंट में दान राशि डाल रहे हैं.
बाबा महाकाल के ऑनलाइन दर्शन कर रहे भक्त, मंदिर के अकाउंट में कर रहे दान
कोरोना वायरस के चलते महाकाल के मंदिर में भी फिलहाल लॉकडाउन है. ऐसे में रोजाना पूजा-पाठ करने वाले भक्त अब भगवान के ऑनलाइन दर्शन कर रहे हैं, और मंदिर अकाउंट में दान भी कर रहे हैं. वहीं लॉकडाउन में गरीबों के लिए करीब 8 हजार पैकेट भोजन रोजाना तैयार किया जा रहा है.
25 मार्च से लेकर 27 अप्रैल के बीच महाकालेश्वर मंदिर को 4 लाख 11 हजार 775 रूपये ऑनलाइन दान में मिले हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने राशन भी दान किया है. क्योंकि महाकाल मंदिर समिति लॉकडाउन में फंसे गरीब लोगों के लिए रोजाना 8 हजार से अधिक पैकेट भोजन उपलब्ध करा रहा है.
दरअसल उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के पट भी आम श्रद्धालुओं के लिए करीब एक महीने से बंद हैं और लॉकडाउन की स्थिति में मंदिर में सिर्फ 5 समय की आरती करने के लिए पांच पुजारियों के लिए आने की अनुमति मिली है. इसी बीच महाकाल मंदिर में हर महीने बड़ी संख्या में आने वाले दान में कमी जरूर आई है लेकिन श्रद्धालुओं के मंदिर नहीं आने के बाद भी 1 महीने के अंतराल में चार लाख से अधिक रुपए का ऑनलाइन दान मंदिर समिति को प्राप्त हुआ है.