उज्जैन। देश 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बाबा महाकाल के प्रति आस्था भी देखने अभूतपूर्व देखने को मिल रही है. महाकाल से अधिक आस्था रखने वाले कई ऐसे श्रद्धालु है जो भगवान को दान के रूप में सोने-चांदी के आभूषण से लेकर अन्य प्रकार की सामग्री दान करते हैं. सोमवार को कानपुर से दर्शन करने आए एक भक्त ने भगवान महाकाल को रजत से निर्मित मुकुट, कंदोरा और कुण्डल दान किए है. दान में आए आभूषणों की कीमत करीब पौने दो लाख रुपए बताई गई. (Mahakal in Ujjain Increasing number of devotees)
कानपुर के विकास वर्मा ने अर्पित किया मुकुटःउज्जैन महाकाल मंदिर में उत्तर प्रदेश के कानपुर से आए श्रद्धालु विकास वर्मा ने बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक करने के पश्चात करीब 2380.40 ग्राम वजन के चांदी का मुकुट सहित कंदोरा और कुण्डल भगवान महाकाल को धारण कराया. यहां आने वाले श्रद्धालु भगवान महाकाल से मनोकामना पूरी होने पर दान देते है. श्रद्धालु सोने, चांदी के आभूषण के साथ ही नकद राशि भगवान के चरणों में अर्पित करके जाते हैं. मंदिर समिति द्वारा दान दाता को उस चढावे की रसीद भी प्रदान की जाती है. महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी,सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने महाकाल मंदिर समिति की ओर से बाबा का फोटो और प्रसादी भेंट कर दान दाताओं का सम्मान भी किया. (vikas verma of Kanpur presented the crown)