मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में महाकाल के चरणों में श्रद्धालु ने अर्पित किया दो किलो चांदी का मुकुट, लगातार बढ़ रही भक्तों की संख्या - कानपुर के विकास वर्मा ने अर्पित किया मुकुट

भारतवर्ष के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक प्रमुख हैं उज्जैन के श्री महाकाल. जबसे श्री महाकाल लोक का लोकार्पण हुआ है यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. महाकाल के प्रति आस्था का यह समंदर लगातार हिलोरे मार रहा है. इसीलिए यहां अपनी मनोकामना पूर्ण होने के बाद श्रद्धालु दिल खोलकर दान दक्षिणा करते हैं. ऐसे ही एक कानपुर के भक्त ने महाकाल के चरणों में चांदी का मुकुट, कंदोरा और कुण्डल अर्पित किए हैं. इनका कुल वजन 2380.40 ग्राम है. जिसकी कीमत करीब पौने दो लाख रुपए बताई जा रही है. (Devotee offered 2 kg silver crown feet of mahakal)

devotee offered 2 kg silver crown feet of mahakal
उज्जैन में महाकाल के चरणों में श्रद्धालु ने अर्पित किया दो किलो चांदी का मुकुट

By

Published : Jan 3, 2023, 10:53 PM IST

उज्जैन में महाकाल के चरणों में श्रद्धालु ने अर्पित किया दो किलो चांदी का मुकुट

उज्जैन। देश 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बाबा महाकाल के प्रति आस्था भी देखने अभूतपूर्व देखने को मिल रही है. महाकाल से अधिक आस्था रखने वाले कई ऐसे श्रद्धालु है जो भगवान को दान के रूप में सोने-चांदी के आभूषण से लेकर अन्य प्रकार की सामग्री दान करते हैं. सोमवार को कानपुर से दर्शन करने आए एक भक्त ने भगवान महाकाल को रजत से निर्मित मुकुट, कंदोरा और कुण्डल दान किए है. दान में आए आभूषणों की कीमत करीब पौने दो लाख रुपए बताई गई. (Mahakal in Ujjain Increasing number of devotees)

कानपुर के विकास वर्मा ने अर्पित किया मुकुटःउज्जैन महाकाल मंदिर में उत्तर प्रदेश के कानपुर से आए श्रद्धालु विकास वर्मा ने बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक करने के पश्चात करीब 2380.40 ग्राम वजन के चांदी का मुकुट सहित कंदोरा और कुण्डल भगवान महाकाल को धारण कराया. यहां आने वाले श्रद्धालु भगवान महाकाल से मनोकामना पूरी होने पर दान देते है. श्रद्धालु सोने, चांदी के आभूषण के साथ ही नकद राशि भगवान के चरणों में अर्पित करके जाते हैं. मंदिर समिति द्वारा दान दाता को उस चढावे की रसीद भी प्रदान की जाती है. महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी,सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने महाकाल मंदिर समिति की ओर से बाबा का फोटो और प्रसादी भेंट कर दान दाताओं का सम्मान भी किया. (vikas verma of Kanpur presented the crown)

महाकाल मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, घर बैठे ऑनलाइन करा सकते हैं पूजा की बुकिंग

कुछ श्रद्धालु करते हैं गुप्त दानःबाबा महाकाल के दरबार में श्रद्धालुओं की आस्थाः उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन को आने वाले कई श्रद्धालु दान करते हैं. वही कुछ गुप्त दान करने वाले श्रद्धालु दान पेटी में सोने,चांदी के आभूषण चुपचाप डालकर चले जाते हैं. बाबा महाकाल को भारत की करेंसी के साथ विदेश से आने वाले श्रद्धालु विदेशी करेंसी भी अर्पित करते हैं. भेंट पेटी खोलने के दौरान सोने-चांदी की कई सामग्री और विदेशी करेंसी भी निकलती है. महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. (Some devotees do secret donation)

ABOUT THE AUTHOR

...view details