उज्जैन। शहर में 100 से अधिक मजदूरों की अवैध बनी झोपड़ियों को उज्जैन विकास प्राधिकरण की टीम ने हटा दिया. उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ की देखरेख में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. यह सभी मजदूर झाबुआ, अलीराजपुर और रतलाम के है. जो उज्जैन विकास प्राधिकरण सीईओ सुजान सिंह रावत के अनुसार 100 से अधिक लोग विकास प्राधिकरण के 10 प्लाट पर कब्जा जमाए बैठे थे. इनकी दिन पर दिन संख्या बढ़ने लगी तो, गुरुवार को टीम ने सब झोपड़ियों को हटा दिया.
- प्राधिकरण बनवाएगा पार्क
उज्जैन विकास प्राधिकरण सीईओ सुजान सिंह रावत ने मीडिया को अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस्कॉन मंदिर के पास उज्जैन विकास प्राधिकरण के 10 प्लाट है. जहां रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर के मजदूर ने डेरा जमा लिया था. 100 अधिक अवैध झोपड़ियां यहां मजदूरों ने बना ली थी. यह एरिया भरतपुर ही प्रशासनिक क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है और उसी के पास उज्जैन विकास प्राधिकरण आईटी पार्क डिवेलप करने की तैयारी में है. अन्य प्लाट पर नए प्रोजेक्ट लाने की तैयारी चल रही है. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है.