उज्जैन। कोरोना संक्रमण काल में लगाए गए लॉकडाउन के कारण स्कूल नहीं लगी. जिसके चलते शासन ने स्कूलों की फीस माफ करने के आदेश जारी किए थे. लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर पालकों से फीस वसूलने का सिलसिला जारी है. जिसके खिलाफ जिले के नागदा में अभिभावक कल्याण संघ एवं महिला ब्लॉक कांग्रेस ने अनुविभागीय कार्यालय के सामने स्कूल फीस माफी के संबंध में धरना प्रदर्शन किया. शैक्षणिक सत्र 2020-21 कोरोनाकाल होने के कारण विद्यालयों का संचालन भौतिक रूप से नहीं हो रहा था. बाद में शिक्षा विभाग के निर्देश पर सितंबर माह से कई विद्यालयों में ऑनलाईन पढ़ाई शुरू की गई.
फीस माफी के लिए धरना प्रदर्शन चार माह की फीस माफ करने की मांग
धरने के माध्यम से शासन से मांग की गई है कि वर्तमान में विद्यालय नहीं खुले है. आनलाईन पढ़ाई शासन के निर्देशानुसार 40 मिनट से 2 घंटे तक चल रही है. इसलिए शासन अप्रेल, जुलाई, अगस्त और सितंबर चार माह की ट्यूशन फीस माफ करें. आनलाईन चल रही क्लासेस में ट्यूशन फीस में 70 प्रतिशत छूट दी जाए.
धरने के समर्थन में आए विधायक
धरना आंदोलन को समर्थन देने विधायक दिलीप सिंह गुर्जर एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी भी पहुंचे. अभिभावक कल्याण संघ की मांग का समर्थन करते हुए विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने विद्यालय संचालकों से फीस को माफ करने एवं प्रशासन को इस मामले में दखल देने की अपील की है.