उज्जैन।भारी बारिश के बीच किसानों की फसल चौपट हो रही है. जिससे किसानों के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो रहा है. जिसे लेकर पूरे प्रदेश में मुआवजे की मांग को लेकर किसान सरकारी दफ्तारों के चक्कर काट रहे हैं. इसी कड़ी में उज्जैन शहर कांग्रेस और ग्रामीण कांग्रेस के नेतृत्व में शुक्रवार को कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया गया और मुआवजे की मांग की गई है.
उज्जैन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोठी रोड स्थित कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन किया. किसानों की खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर करीब 1 घंटे तक चले प्रदर्शन में किसान और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. किसानों और कांग्रेस नेताओं की मांग थी कि किसानों को तुरंत विशेष राहत पैकेज दिया जाए, सरकार तत्काल बीमा राशि दिलाने का काम करे और उसे तुरंत वितरित किया जाए. इसके साथ ही चना और मसूर को भी फसलों का बीमा में शामिल कर मुआवजा दिलाया जाए. इसके साथ ही किसानों का बिजली बिलों पूरी तरह से माफ किया जाए.