उज्जैन/छिंदवाड़ा।शहर के बैंकों में इक्का-दुक्का लोग ही 2 हजार के नोट चेंज कराने के लिए पहुंचे. यहां नोटबंदी जैसी स्थिति देखने को नहीं मिली. RBI के फैसले के बाद मंगलवार से लोग नोट चेंज कराने और जमा करने के लिए पहुंचने लगे. वहीं बैंक की तरफ से ग्राहकों के लिए चाय और पानी की व्यवस्था की गई है. जो लोग रुपये जमा करने के लिए आ रहे हैं, उनका रजिस्टर में रिकॉर्ड मेंटेन किए जा रहा है. ग्राहकों का कहना है कि रुपये चेंज कराने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है.
Demonetisation: 2 हजार के नोट चेंज कराने कम लोग ही पहुंच रहे बैंक, 2016 की नोटबंदी जैसे हालात नहीं - 2016 की नोटबंदी जैसे हालात नहीं
2 हजार के नोट बंद होने के बाद बहुत कम लोग बैंकों में नोट बदलवाने के लिए पहुंच रहे हैं.बैंकों में सामान्य दिनों की तरह ही कामकाज चल रहा है. कहीं भी 2016 की नोटबंदी जैसी स्थिति देखने को नहीं मिल रही. बैंक ने नोट चेंज कराने वालों का रिकॉर्ड मेंटेन करना शुरू किया है.
सभी का रिकॉर्ड मेंटेन होगा :कर्नाटक बैंक के मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि सुबह से चार लोग ही 2 हजार के नोट को बदलवाने के लिए आए. बैंक में सभी लोगों का रिकॉर्ड रखा जाएगा. एक दिन में सिर्फ एक बार ही 10 नोट बदले जा सकेंगे. कर्नाटक बैंक में ग्राहकों को पानी और बैठने की व्यवस्था भी की गई. यही हाल SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा में देखने को मिला. कहीं भी नोट बदलवाने के लिए कोई मारामारी नहीं दिखी. सामान्य दिनों की तरह भीड़ दिखाई दी. लोगों का कहना है कि एटीएम से पहले से ही 2 हजार के नोट निकलना बंद हो गए थे.
ग्राहक कोई जल्दबाजी न करें :छिंदवाड़ा में बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने बताया कि ₹2 हजार के नोट सरकुलेशन से बंद जरूर कर दिया है लेकिन इनका लीगल टेंडर 30 सितंबर तक है. इस दौरान कोई भी बैंक खाताधारक 1 दिन में 10 नोट बदल सकता है, उन्होंने लोगों से अपील की है कि नोटों को बदलने या जमा करने के लिए किसी भी प्रकार की जल्दबाजी ना करें. ना ही बैंकों में भीड़ लगाएं क्योंकि 30 सितंबर तक का पर्याप्त समय दिया गया है. इस दौरान सभी व्यक्तियों के नोट बदले या जमा किए जाएंगे.