उज्जैन। सबसे बड़ी अनाज मंडी चिमनगंज में बुधवार को दीपावली के बाद अनाज की खरीदी शुरू हुई. इस दौरान पूर्व मंत्री पारस जैन और विधायक रामलाल मालवीय ने अनाज की नीलामी शुरू की, जिसमें रामलाल मालवीय ने सबसे पहले बोली लगाई. वहीं पारस जैन ने भी सोयाबीन पर अपनी बोली लगाई. सोयाबीन 7 हजार 551 रुपए, तो वहीं चना सबसे ऊंचे दाम में 10 हजार 500 रुपए में बिका.
दीपावली के बाद अनाज मंडी में फसल की नीलामी शुरू, सोयाबीन का लगा ऊंचा दाम - विधायक रामलाल मालवीय
उज्जैन संभाग की सबसे बड़ी अनाज मंडी में फसलों की नीलामी शुरू हुई, जहां पीला सोना कहे जाने वाले सोयाबीन का ऊंचा दाम लगाया गया है.
मंडी खुलने के पहले ही किसान बड़ी संख्या में अपनी फसल लेकर पहुंचे और मुहूर्त के सौदे में शामिल होकर अपनी फसल की नीलामी की. इस मौके पर मंडी व्यापारी सहित शांति स्वरूपानंद महाराज मौजूद रहे.
इसके अलावा भाजपा के पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय सहित कांग्रेस के विधायक रामलाल मालवीय और व्यापारी शामिल हुए. मुहूर्त के सौदे के बाद बुधवार से मंडी में किसानों की फसलों की नीलामी शुरू हो गई है. यहां सीजन में सोयाबीन की आवक जारी रहेगी. इस दौरान पूर्व मंत्री और विधायक पारस जैन ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी इंदौर मंडी से अधिक ऊंची बोली लगाई गई है.