उज्जैन।महिदपुर में एक कुएं के अंदर अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. थाना प्रभारी रामचंद्र कोहली के मुताबिक ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि, माली खेड़ी मार्ग पर स्थित जगोटी के रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक अजीज मुल्तानी के कुएं के अंदर बोरे में बंद एक अज्ञात महिला का शव उतरा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कुएं में अज्ञात महिला का शव मिलने से फैली सनसनी - Dead body of unknown woman found in well
उज्जैन के महिदपुर में कुएं से अज्ञात महिला का शव मिला है. थाना प्रभारी रामचंद्र कोहली के मुताबिक ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि, माली खेड़ी मार्ग पर स्थित जगोटी के रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक अजीज मुल्तानी के कुएं के अंदर बोरे में बंद एक अज्ञात महिला का शव उतरा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कुएं में महिला का शव
पुलिस का कहना है कि, महिला की लाश करीब 5 दिन पहले कुएं में फेंकी गई है. पुलिस ने बताया कि, महिला की उम्र करीब 35 साल के आसपास है. मौके पर थाना प्रभारी ने सड़ी हुई लाश को देखते हुए घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुला लिया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.