उज्जैन। तराना के कायथा में कालीसिंध नदी के किनारे सोमवार की सुबह एक युवक की लाश मिली है, शव पर चोट के भी निशान मिले हैं,जिसे देखते हुए, पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है, साथ ही मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उज्जैन: कालीसिंध नदी में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
उज्जैन जिले के तराना में कालीसिंध नदी के किनारे सोमवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिला है.वहीं पुलिस ने शव को पोस्ट के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच की जा रही है,
नदी किनारे मिला व्यक्ति का शव
पुलिस के अनुसार मृतक की हत्या कर उसे ठिकाने लगाने के उद्देश्य से नदी में फेंक दिया गया था. जिससे लाश पानी में तैरते हुए नदी के किनारे आ गई है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. वहीं अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और जांच में जुट गई है.