उज्जैन। सीरियल क्राइम पेट्रोल की तर्ज पर बहू नेहा ने प्रेमी इम्तियाज के साथ भागने के लिए अपने पति के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना खरा कुआ थाना क्षेत्र की है. बहू ने अपने ससुर पुरूषोत्म लोहारी की तिजोरी से 12 लाख रूपये पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि प्रेमी संग भागने से पहले ही दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गये.
उज्जैन: बहू ने प्रेमी संग भागने के लिए पति की तिजोरी से उड़ाये लाखों रूपये, इस तरह खुल गया राज - theft
उज्जैन के खरा कुआ थाना क्षेत्र में पत्नी ने प्रेमी संग भागने के लिए अपने पति में घर में तिजोरी का ताला तोड़कर करीब 12 लाख रूपये पर हाथ साफ कर दिया.
प्रेमी संग भागने के लिए पत्नी ने की चोरी
बताया जा रहा है कि बहू नेहा ने प्रेमी इम्तियाज के कहने पर चोरी की घटना को अंजाम इस तरह दिया कि पुलिस वाले भी हैरान रह गये. पुलिस के मुताबिक बहू नेहा ने तिजोरी का ताला तोड़ कर 12 लाख रूपये पर हाथ साफ किया और अपने प्रेमी इम्तिजाय के साथ भागने की फिराक में थी.पुलिस ने प्रेमी इम्तियाज के घर से 12 लाख रूपये जब्त कर लिये है.फिलहाल दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.