मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकालेश्वर के दर्शन का समय बदला, धारा-144 भी लागू - दर्शन का समय

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 1140 नए कोरोना मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,73097 हो गई है. शुक्रवार को सात मरीजों की मौत भी हुई है. मरीजों की संख्या बढ़ता देख उज्जैन कलेक्टर ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है.

Corona infection increased
कोरोना संक्रमण बढ़ा

By

Published : Mar 20, 2021, 7:44 AM IST

उज्जैन। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है. अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मास्क पहनना अनिवार्य है. बीते दिनों मास्क नहीं पहनने वालों पर 31400 रुपये जुर्माना लगाया गया था, जबकि 55 लोगों को अस्थाई जेल भेजा गया था. साथ ही महाकाल मंदिर में भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के चलते मंदिर समिति में दर्शन व्यवस्था के समय में बदलाव किया है.

मंदिर परिसर में चेकिंग करते पुलिसकर्मी

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम

महाकाल मंदिर के चलते अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. इसी के चलते मंदिर समिति ने रात्रि 8:00 बजे तक श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश का निर्णय लिया है और रात्रि 9:00 बजे तक श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकाल दिया जाएगा, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित अपने स्थान पर पहुंचे. रात्रि 8:00 बजे के बाद की बुकिंग स्लॉट बंद रहेगा. मंदिर में पारंपरिक पूजा पुजारी करेंगे. जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 नए मामले आए हैं, जिसमें से 20 उज्जैन, 3 नागदा, 1 खाचरोद, 1 महिदपुर, और 1 घट्टिया तहसील का है. अब तक जिले में कुल 5673 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 105 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

MP में 2,73,097 कोरोना संक्रमित मरीज, 73 % वैक्सीनेशन

कोरोना को लेकर कलेक्टर का आदेश

कलेक्टर आशीष सिंह ने धारा 144 के तहत तत्काल प्रभाव से रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक सभी दुकानें एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. प्रतिबंधात्मक आदेश केमिस्ट, दवा, राशन, खानपान की दुकानों पर लागू नहीं होगा, वहीं महाकालेश्वर मंदिर में प्रशासन रात में होने वाली शयन आरती में 10:00 बजे तक श्रद्धालुओं को शामिल होने की अनुमति दे रखी थी, जिसे घटाकर रात 8:00 बजे तक किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details