उज्जैन।थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में कॉसमॉस मॉल के पीछे अलकनंदा कॉलोनी से साइबर सेल और नानाखेड़ा थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि यहां किराए के मकान में काफी समय से देह व्यापार चल रहा है. जिसके बाद एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने सिविल ड्रेस की साइबर टीम गठित की और मौके देख कर मकान पर दबिश दी. मौके से 7 लड़के व 5 लड़कियों को पुलिस गिरफ्त में लिया है. सभी आरोपियों को न्यायलय पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
उज्जैन पुलिस ने दो टीमें बनाकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस टीम के एक सदस्य को अधिकारियों के मार्गदर्शन में ग्राहक बनाकर भेजा गया था और छानबीन में सारी जांच सही पाई गई. जिसके तुरंत बाद टीम के अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाई को अंजाम दिया. गौरतलब है कि नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में पहले भी कई बार सैक्स रैकेट पकड़ाए जा चुके हैं.