उज्जैन।जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में उज्जैन सीएसपी पल्लवी शुक्ला सहित पुलिस के आला अधिकारी गीत 'हंसते हंसते कट जाएं रस्ते जिंदगी यूं ही चलती रहे' गाने को गाकर लॉकडाउन से परेशान लोगों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान मौके पर मौजूद तमाम लोगों ने भी पुलिसकर्मियों का साथ दिया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी डांस करने लगे, साथ ही लोगों को समझाइश भी दी. जिसे देखा क्षेत्र के लोगों ने अधिकारियों की जमकर सराहना की है.
'हंसते हंसते कट जाएं रस्ते, जिंदगी यूं ही चलती रहे' गाना गाकर पुलिसकर्मियों ने बढ़ाया हौसला - follow lockdown
उज्जैन सीएसपी पल्लवी शुक्ला सहित पुलिस के आला अधिकारी गीत 'हंसते हंसते कट जाए रस्ते, जिंदगी यूं ही चलती रहे' गाने को गाकर लोगों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने भी पुलिसकर्मियों का साथ दिया. साथ ही अधिकारियों ने लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश दी है.
उज्जैन निजातपुरा कंटेनमेंट में 21 दिनों से संक्रमित मरीज नहीं मिलने के कारण प्रशासन और पुलिस की टीम जब कंटेनमेंट एरिया को मुक्त करने गई, तब वहां आम लोगों को मोटिवेट करने के लिए उज्जैन सीएसपी पल्लवी शुक्ला सहित एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित करीब 12 से अधिक पुलिसकर्मियों ने मिलकर लोगों का मनोबल बढ़ाया. इस दौरान सीएससी पल्लवी शुक्ला ने माइक पर आम लोगों को समझाइश भी दी और कहा कि, शासन प्रशासन के दिए गए निर्देशों का पालन करें. लोगों ने पुलिस और प्रशासन का तालियों से स्वागत किया.
इस अवसर पर एसडीएम जगदीश मेहरा, सीएसपी पल्लवी शुक्ला, नायब तहसीलदार प्रज्ञा गीते, थाना प्रभारी सतनाम सिंह, कंटेनमेंट प्रभारी आकाश सिंह चुंडावत, मनीष थाना कोतवाली आदि उपस्थित थे. समस्त अधिकारियों ने निजातपुरा के रहवासियों को बधाई और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही निरंतर लॉकडाउन का पालन करने का संदेश भी दिया.