मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावन का आज तीसरा सोमवार, महाकाल मंदिर में नाग चंद्रेश्वर के रूप में बाबा ने दिए दर्शन - महाकालेश्वर मंदिर

सावन माह की तीसरी सोमवारी और नाग पंचमी होने के चलते महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल ने श्रद्धालुओं को नाग चंद्रेश्वर के स्वरुप में दर्शन दिया.

सावन का आज तीसरा सोमवार

By

Published : Aug 5, 2019, 8:18 AM IST

Updated : Aug 5, 2019, 1:04 PM IST

उज्जैन। सावन माह का आज तीसरा सोमवार है. बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में तड़के सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगना शुरू हो गयी थी. जिसके बाद श्रद्धालु विशेष भस्म आरती में शामिल हुए. सुबह ढाई बजे महाकालेश्वर के गर्भगृह के पट खोल दिए गए थे, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने महाकाल को जल चढ़ाया.

महाकाल मंदिर में नाग चंद्रेश्वर के रूप में बाबा ने दिए दर्शन


इस दौरान पुजारियों ने दूध, दही, पंचामृत और फलों के रस से बाबा महाकाल का अभिषेक किया गया. जिसके बाद भगवान महाकालेश्वर का आकर्षक नाग चंद्रेश्वर स्वरुप में श्रृंगार किया गया. नागपंचवी होने के चलते बड़ी संख्या में भक्त भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.


श्रावण मास का तीसरा सोमवार और नाग पंचमी पर्व होने पर आज शिव की भक्ति का विशेष महत्व रहता है. भस्म आरती के दौरान श्रद्धालु भोले की भक्ति में लीन हो गए और महाकाल के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा. ढोल-नगाड़ों के साथ महाकाल की श्रृंगार आरती की गई और फिर श्रद्धालुओं के दर्शन करने का सिलसिला शुरू हो गया. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने विशेष प्रबंध भी किये.

Last Updated : Aug 5, 2019, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details