मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: मृत मिले कौए, जांच के लिए भेजा भोपाल लैब

मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार मृत कौए मिलने की घटना सामने आ रही है. इंदौर, आगर, खरगोन के बाद अब उज्जैन में भी मृत कौए मिले हैं.

Crow found dead in Ujjain
कौए

By

Published : Jan 4, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 4:26 PM IST

उज्जैन। राजस्थान से सबसे पहले इंदौर पहुंचा बर्ड फ्लू अब प्रदेश के बाकि जिलो में भी दस्तक दे रहा है. इंदौर, आगर मालवा, खरगोन, खंडवा के बाद अब महाकाल की नगरी उज्जैन में मृत कौए मिले हैं.

उज्जैन में मृत मिले कौए

उज्जैन की घट्टीया तहसील के गांव पानबिहार क्षेत्र में कौए मृत मिल रहे हैं. आज सुबह जब ग्रामीण घर बाहर निकले तो उन्होंने देखा की कुछ कौए बेसुध पड़े हैं तो कुछ पेड के निचे मृत पड़े हैं. मृत कौओं को देखकर ग्रामीणो में हलचल मंच गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने अधिकारीयों को मामले की सुचना दी.

वहीं पशुपालन विभाग डॉक्टर संदीप शर्मा पानबिहार मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की मृत कौओं को जांच के लिए उज्जैन भेजा. जहां से उन्होंने भौपाल के लिए लैब पहुंचाया. डॉ संदीप शर्मा ने बताया की कभी कुछ नहीं कह सकते की कौए कैसे मरे हैं. जांच के लिए पहुंचा दिया है, रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा.

बता दें राजस्थान से सबसे पहले इंदौर में बर्ड फ्लू की खबर सुनने मिली थी, जहां चार दिन के अंदर 83 कौए मृत पाए गए हैं. वहीं इंदौर के बाद आगर में 100 से ज्यादा कौए मृत मिले थे. इसी तरह प्रदेश के बाकि जिलों में भी लगातार मृत कौए मिल रहे हैं.

Last Updated : Jan 4, 2021, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details