मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैनः किसानों के लिए मुसीबत बनी ठंड, फसल खराब होने पर वीडियो बनाकर सरकार से मांगा मुआवजा - उज्जैन में ठंड से फसल खराब

उज्जैन में ठंड की मार किसानों की फसल पर (crop destroyed after bitter cold in ujjain) भी पड़ी है. ऐसे में किसानों वीडियो बनाकर सरकार से मुआवजे की मांग की है.

ujjain crop destroyed
उज्जैन में फसल खराब

By

Published : Dec 21, 2021, 6:49 PM IST

उज्जैन। बढ़ती ठंड व शीत लहर जहां आमजन व फुटपाथ पर जीवन यापन करने वालों के लिए मुसबीत बनी हुई है. वहीं किसानों के लिए ये सबसे बड़ी मार साबित हो रही है. किसानों द्वारा लगाई गई लहसुन, प्याज, चना, बटला जैसी फसलें अल सुबह (crop destroyed after bitter cold in ujjain) गिरने वाली ओस व ठंडी हवाओं के कारण फसल बर्बाद हो रही है. ऐसे में किसान सरकार से मुआवजे की मांग करने लगे हैं.

किसानों ने बताई अपबीती

किसानों ने शेयर किया वीडियो
घट्टिया तहसील के एक किसान ने वीडियो शेयर (ujjain farmer shared destroyed crop video) करते हुए अपबीती बतायी है. वीडियो में किसान कह रहा है कि ये देखिए साहब! लहसुन, प्याज, बटला, चना कैसे बर्बाद होने की कगार पर है. शीत लहर के कारण सब जल गए हैं. कुछ नहीं बचा है. सरकार से निवेदन करता हूं कि हमारी मदद करे. वहीं माकड़ोन तहसील के किसान ने कहा कि पिछले 2 से 3 दिन से जो ठंडी लहर चल रही है, उससे सब फसले बर्बाद हो गई है. मक्का, मैथी, धनिया, बटले सब जल गए है. मैं जिम्मेवारों से अनुरोध करता हूं कि मुआवजा दें. इससे राहत मिलेगी.

पिछले साल जनवरी में गिरा था तापमान
मौसम में हुए बदलाव को लेकर जीवाजी वैधशाला के अधीक्षक राजेन्द्र प्रकाश गुप्त ने बताया कि देर रात का तापमान 5 डिग्री था, जो साल में दूसरी बार है. इससे पहले जनवरी के अंत मे ऐसी ठंड (ujjain temperature today) थी. संभावना है कि आज रात 4.5 पर पारा पहुंच सकता है.

सर्दी में और शानदार हुई पचमढ़ी, बॉलीवुड स्टार्स की भी बनी पसंद, देखें खूबसूरत नजारे

राजेन्द्र प्रकाश गुप्त ने बताया कि ठंडी हवाओं का कारण उत्तर भारत की और से 6 से 8 घंटे प्रति किलोमीटर की रफ्तार से आ रही हैं. इससे मौसम प्रभावित हुआ है. हमारे यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री व अधिकतम 20 डिग्री तापमान हो गया है. दिन में मौसम खिला हुआ है. रात का पारा और नीचे गिरने की संभावना है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details