उज्जैन। बढ़ती ठंड व शीत लहर जहां आमजन व फुटपाथ पर जीवन यापन करने वालों के लिए मुसबीत बनी हुई है. वहीं किसानों के लिए ये सबसे बड़ी मार साबित हो रही है. किसानों द्वारा लगाई गई लहसुन, प्याज, चना, बटला जैसी फसलें अल सुबह (crop destroyed after bitter cold in ujjain) गिरने वाली ओस व ठंडी हवाओं के कारण फसल बर्बाद हो रही है. ऐसे में किसान सरकार से मुआवजे की मांग करने लगे हैं.
किसानों ने शेयर किया वीडियो
घट्टिया तहसील के एक किसान ने वीडियो शेयर (ujjain farmer shared destroyed crop video) करते हुए अपबीती बतायी है. वीडियो में किसान कह रहा है कि ये देखिए साहब! लहसुन, प्याज, बटला, चना कैसे बर्बाद होने की कगार पर है. शीत लहर के कारण सब जल गए हैं. कुछ नहीं बचा है. सरकार से निवेदन करता हूं कि हमारी मदद करे. वहीं माकड़ोन तहसील के किसान ने कहा कि पिछले 2 से 3 दिन से जो ठंडी लहर चल रही है, उससे सब फसले बर्बाद हो गई है. मक्का, मैथी, धनिया, बटले सब जल गए है. मैं जिम्मेवारों से अनुरोध करता हूं कि मुआवजा दें. इससे राहत मिलेगी.