मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी नहीं रूक रहे अपराध, एक दिन में सामने आईं दो बड़ी घटनाएं - उज्जैन न्यूज

उज्जैन में लॉकडाउन में भी शहर के गुंडों के हौसले बुलंद हैं. जिसे में एक ही दिन में दो घटनाएं हुईं. लॉकडाउन के बीच इन दोनों घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Crimes are not stopping even in lockdown in ujjain
लॉकडाउन में भी नहीं रूक रहे अपराध, एक दिन में सामने आईं दो बड़ी घटनाएं

By

Published : Apr 27, 2020, 10:35 PM IST

उज्जैन। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर उज्जैन में रेड अलर्ट घोषित है और ऐसे में बड़ी संख्या में पूरे शहर में पुलिस बल तैनात है. लेकिन इसके बावजूद भी बदमाशों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में एक साथ कुछ ही समय के अंतराल में दो अलग-अलग क्षेत्रों में घटनाएं घटीं.

पहली घटना

उज्जैन के थाना नीलगंगा क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी से होते हुए अपने घर जा रहे अशोक चौहान को 2 लोगों ने रास्ते में रोका और एक साथ चाकू से कई वार किए, जिसके बाद अशोक चौहान की मौके पर ही मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है की एक युवक अशोक चौहान से पहले बात करता है और इस बीच पीछे से आकर एक अन्य युवक अशोक के मुंह पर काला कपड़ा ढक देता है, जिसके बाद दूसरा व्यक्ति अशोक पर लगातार चाकू से वार करके भाग जाते हैॆ.

दूसरी घटना

चिमनगंजमंडी थाना क्षेत्र के मक्सी रोड स्थित मल्टी में रहनें वाली 19 साल की प्राची जोशी पर दो अज्ञात बदमाशों ने ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद युवती के दोनों गालों से खून बहने लगा. घायल अवस्था मे युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details