उज्जैन। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर उज्जैन में रेड अलर्ट घोषित है और ऐसे में बड़ी संख्या में पूरे शहर में पुलिस बल तैनात है. लेकिन इसके बावजूद भी बदमाशों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में एक साथ कुछ ही समय के अंतराल में दो अलग-अलग क्षेत्रों में घटनाएं घटीं.
पहली घटना
उज्जैन के थाना नीलगंगा क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी से होते हुए अपने घर जा रहे अशोक चौहान को 2 लोगों ने रास्ते में रोका और एक साथ चाकू से कई वार किए, जिसके बाद अशोक चौहान की मौके पर ही मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.