मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चलती कार में चलता था क्रिकेट सट्टे का खेल, Big Bash League पर लगा रहे थे दांव - Crime branch arrested two accused

उज्जैन क्राइम ब्रांच ने भूखी माता क्षेत्र से ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा लगाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.दोनों युवकों के पास से पुलिस ने दो कार सहित लेपटॉप, सात मोबाइल फोन, सट्टा पर्ची और करोड़ों का हिसाब बरामद किया है.

Crime branch arrested two accused for online  betting  on cricket in ujjain
चलती कार में क्रिकेट सट्टे का खेल, दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Dec 28, 2019, 9:07 PM IST

उज्जैन। उज्जैन क्राइम टीम को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच ने भूखी माता क्षेत्र से ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा लगाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.दोनों युवकों के पास से पुलिस ने दो कार सहित लेपटॉप, सात मोबाइल फोन, सट्टा पर्ची और करोड़ों का हिसाब बरामद किया है. दोनों आरोपी ऑनलाइन सट्टा चलती कार में संचालित करते थे.

चलती कार में क्रिकेट सट्टे का खेल, दो युवक गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच पिछले कई दिनों से क्रिकेट के सट्टे को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. क्राइम टीम ने दबिश देकर भूखी माता क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे के पास दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, जिन सट्टेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो Big Bash League का सट्टा है. जो कि सिडनी बेस है. उस वक्त सिडनी में जो मैच चला रहा है ये लोग उस पर सट्टा लगा रहे थे. जिसे लेपटॉप के जरिए ऑनलाइन चलाया जा रहा था.

खास बात ये है कि किसी को शक न हो इसलिए आरोपी चलती कार में सट्टा चला रहे थे. ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले आरोपी कमलेश दास,वरुण उर्फ सन्नी चौहान को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details