उज्जैन। क्राइम ब्रांच की टीम ने हीरा मिल स्थित गजानंद कंपाउंड में बदमाश को 2 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी की मां मौके से फरार हो गई, फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी हेमंत को देवास गेट थाना पुलिस के हवाले कर दिया. और जांच में जुट गई है.
क्राइम ब्रांच ने दो किलो गांजे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी की मां फरार - देवास गेट थाना पुलिस
उज्जैन में क्राइम ब्रांच ने गांजा बेचने वाले आरोपी हेमंत उर्फ बूचा को दो किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं उसकी मां मौके से फरार हो गई, जिसकी तलाश जारी है.
दो किलो गांजे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
दरअसल उज्जैन क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी की हीरा मिल की चाल में स्थित गजानन कंपाउड में हेमंत उर्फ बूचा और उसकी मां बसंती गांजा बेच रहे हैं, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर हेमंत को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसकी मां मौके से फरार हो गई.
एडिशनल एसपी ने बताया कि हेमंत उर्फ बूचा के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं. जिसे हाल ही में जिले से बाहर कर दिया गया था, उसके बाद भी गांजा बेचा जा रहा था.
Last Updated : Dec 22, 2019, 3:11 PM IST