उज्जैन।जिले के बहादुरगंज के रामविलास चॉल में रहने वाली युवती की उस समय जान पर बन आई, जब युवती पानी लेने के लिए घर से निकली. गाय ने युवती पर हमला कर दिया. युवती को बचाने की लोग कोशिश करते रहे इसके बावजूद गाय हमला करती रही. गंभीर हालात में युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गाय के हमले का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.
पानी लेने घर से निकली युवती पर गाय ने किया हमला, देखें वीडियो - cow attacked on the woman
उज्जैन जिले के बहादुरगंज के रामविलास चॉल में रहने वाली युवती पर गाय के हमला करने का मामला सामने आया है. ये हमला युवती पर उस वक्त हुआ जब वो घर से पानी लेने निकली थी. युवती को गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
ललिता नाम की युवती अपने घर से पानी लेने के लिए निकली थी. उसी समय ललिता के पीछे से आ रही गाय ने उस पर हमला कर दिया. इसी बीच कई लोगों ने युवती को बचाने की कोशिश की, लेकिन सभी नाकाम रहे. इस दौरान कई लोगों ने गाय के ऊपर पानी फेंका और किसी तरह उसे बचाने की कोशिश की.
जब तक लोगों ने गाय को वहां से भगाया तब तक ललिता गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. फिलहाल ललिता को उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने अब तक गाय मालिक पर मामला दर्ज नहीं किया है. उज्जैन में लगातार आवारा मवेशी घूमने के कई मामले सामने आ रहे है. जिस पर प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.