उज्जैन।शहर के चिमनगंज थाना क्षेत्र स्थित आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में आज 50 बेड के कोविड हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया. कोविड बेड हॉस्पिटल का उद्घाटन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन द्वारा किया गया. उद्घाटन के बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया. अस्पताल में 33 ऑक्सीजन बेड और 17 साधारण बेड तैयार किए गए हैं. आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर जेपी चौरसिया ने बताया कि अस्पताल में आज से मरीज भर्ती किए जाएंगे.
जिले में चलाया जा रहा किल करोना अभियान
उज्जैन जिले में चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान के तहत 1 हजार 879 सर्वे दल गठित किए गए हैं. साथ ही 326 पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं. जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में दो बार सर्वे हो चुका है, जिसमें लगभग 7 लाख 77 हजार 753 लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. सर्वे में सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों को 4 हजार 85 मेडिकल किट वितरित किए गए हैं. यह जानकारी देते हुए स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि किल करोना अभियान के तीसरे चरण में दोबारा घर-घर जाकर संदिग्ध मरीजों की पहचान की जाएगी और उन्हें दवाई किट वितरित की जाएगी.
311 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर
उज्जैन शहर में कुल 58 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो कर घर गए, वहीं पूरे जिले में कुल 311 मरीज स्वस्थ हुए हैं. दरअसल कोरोना संक्रमण से ठीक होकर विभिन्न शासकीय और अधिग्रहित अस्पताल से कुल 58 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. इनमें से चरक से 08, माधवनगर से 09, आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 10 मरीज तथा अमलतास से 31 मरीज डिस्चार्ज हुए.