उज्जैन। फ्रीगंज स्थित पाटीदार डायगोनिस्ट सेंटर पर बिना परमिशन के हो रहे कोविड के एंटीजन टेस्ट पर प्रशासन ने शिकायत के बाद कार्रवाई की गई. टेस्ट की शिकायत पर गुरुवार को एसडीएम संजय साहू, सीएसपी हेमलता अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों ने मिलकर पाटीदार डायगोनिस्ट सेंटर को बंद करवाकर सील कर दिया है. वहीं इस मामले में धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है. प्रशासन की टीम ने इसके अलावा एक बेकरी सहित अन्य चार दुकानों पर भी कार्रवाई करते हुए सभी दुकानों को सील कर दिया है.
शिकायत पर हुई जांच
पाटीदार डायगोनिस्ट सेंटर पर बिना परमिशन के कोविड संदिग्ध मरीजों का एंटीजन टेस्ट बिना परमिशन करने का मामला सामने आया है. इसके अलावा बड़ी लापरवाही ये भी कि जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी उनकी जानकारी भी प्रशासन को नहीं दी जा रही थी. इस बात की शिकायत मिलते ही एसडीएम संजय साहू, तहसीलदार अभिषेक शर्मा , सीएसपी हेमलता अग्रवाल ने उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर पाटीदार डायगोनिस्ट सेंटर पर जांच की तो शिकायत सही मिली और डायगोनिस्ट सेंटर को सील कर दिया. वहीं धारा 188 के तहत मामला भी दर्ज किया गया है.