उज्जैन। जिले में नगर निगम और खाद्य विभाग ने देवास गेट बस स्टैंड पर नौ क्विंटल नकली मावा जब्त किया है. मावा अहमदाबाद से बस द्वारा उज्जैन लाया गया था, आरोपी बस ड्राइवर फरार होने में सफल हो गया है.
लोगों की सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़, शहर में आये दिन पकड़ा जा रहा नकली मावा
उज्जैन में नगर निगम और खाद्य विभाग ने नौ क्विंटल नकली मावा जब्त किया है. मावा अहमदाबाद से बस द्वारा उज्जैन लाया गया था. अभी कुछ दिन पहले ही क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली मावा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. शहर में खाद्य विभाग की टीम सक्रिय है.
आज सुबह नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि देवास गेट थाने के सामने श्री बाबा ट्रैवल्स की बस में लाखों की कीमत का नकली मावा उज्जैन में सप्लाई होने के लिये आया है, जिस पर नगर निगम और खाद्य विभाग ने साथ मिलकर देवास गेट थाने के सामने छापेमारी की, तो उन्हें वहां करीब नौ क्विंटल नकली मावा मिला जिसे तुरन्त जब्त कर लिया गया. बस मालिक से पूछताछ पर पता चला कि नकली मावा अहमदाबाद से आया है और उज्जैन में सप्लाई होना है. मावे के साथ आया युवक मौके से फरार हो गया.
खाद्य विभाग अधिकारी शैलेश गुप्ता ने बताया कि नकली मावा लाने वाले इस गिरोह और बस मालिक श्री बाबा ट्रैवल पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, इस बात की जांच की जायेगी कि बिना जानकारी के इतनी मात्रा में नकली मावा अहमदाबाद से उज्जैन कैसे पहुंचा गया और यह शहर की किन किन दुकानों पर सप्लाई होना था.
अभी कुछ दिन पहले ही बदरखा गांव में क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली मावा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. जिसके बाद से शहर में खाद्य विभाग की टीम सक्रिय है और टीम ने शहर में कई मिष्ठान भंडारों से मावे से बनी मिठाइयों के सैंपल लिए है. जिनकी शुद्धता की जांच की जा रही है.