उज्जैन। शहर में वार्ड क्रमांक 30 के BJP पार्षद मोहम्मद फारूख ने अपने समर्थकों के साथ BJP से इस्तीफा दे दिया है. पार्षद फारुख ने CAA और NRC का विरोध करते हुए ये इस्तीफा दिया है. पार्षद फारूख ने CAA और NRC को काला कानून बताया है. फिलहाल उन्होंने आगे किसी भी पार्टी को ज्वाइन करने से इनकार किया है.
पार्षद मोहम्मद फारूख समेत 500 कार्यकर्ताओं ने दिया BJP से इस्तीफा - Councilor Mohammad Farooq opposed CAA
उज्जैन में BJP पार्षद मोहम्मद फारूख ने CAA और NRC के विरोध में अपने कार्यकर्ताओं के साथ BJP से इस्तीफा दे दिया है.
पार्षद मोहम्मद फारूख ने दिया BJP से इस्तीफा
उज्जैन की BJP इकाई को उस समय झटका लगा जब BJP कार्यकर्ताओं और पार्षद फारूख ने BJP पार्टी से इस्तीफा दिया. बेगम बाग में CAA-NRC का विरोध पिछले 15 दिनों से चल रहा था.
धरना प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समुदाय के साथ मिलकर BJP पार्टी की सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक पार्षद फारूख के साथ करीब 500 कार्यकर्ताओं ने भी इस्तीफा दिया है.