मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना माक्स लगाए घूम रहे वकील पर चालानी कार्रवाई, नगर निगम के विरोध में नारेबाजी

उज्जैन में माक्स चेकिंग अभियान के दौरान जब चेक पोस्ट पर नगर निगम की टीम ने एक वकील का माक्स न पहनने पर चालान काट दिया. लेकिन वकील को रोकना निगम टीम को महंगा पड़ गया. वकील ने माक्स नहीं पहना था जिसके चलते निगम टीम ने रोकने पर चालानी कार्रवाई के लिए कहा, जिस पर वकील नहीं माना और निगम की टीम से झूमाझपटी करने लगा.

Fraudulent action against a roaming lawyer without imposing any marks
बिना माक्स लगाए घूम रहे वकील पर चालानी कार्रवाई

By

Published : Sep 3, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 5:45 PM IST

उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में हर दिन चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद से ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करवाने के लिए तरह तरह के आइडिया अमल में ला रहा है. उज्जैन में नगर-निगम की टीम ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए माक्स चेकिंग अभियान चला रहा है. ताकि संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके.

बिना माक्स लगाए घूम रहे वकील पर चालानी कार्रवाई

उज्जैन में माक्स चेकिंग अभियान के दौरान जब चेक पोस्ट पर निगम की टीम ने एक वकील को माक्स न पहना हुआ देखा तो ने टीम ने वकील को रोक लिया. वकील महेंद्र सोलंकी को कोयला फाटक चौराहे पर माक्स चेकिंग अभियान के दौरान रोकना निगम टीम को महंगा पड़ गया. वकील सोलंकी ने माक्स नहीं पहना था जिसके चलते निगम टीम ने रोकने पर चालानी कार्रवाई के लिए कहा, जिस पर वकील नहीं माना और निगम की टीम से झूमाझपटी करने लगा और देखते ही देखते वकील के साथियों ने सड़क पर ही निगम और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

नारेबाजी कर रहे वकीलों ने उज्जैन नगर निमग और पुलिस पर अवैध रुप से चालाना काटने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में एसोसिएशन उपाध्यक्ष भगत सिंह चावला ने कलेक्टर और एसपी से मांग करते हुए निगम टीम व पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग यहां अवैध वसूली करते हैं. जिससे तत्काल बंद कराया जाए. साथ ही उन्होंने निगम टीम व पुलिस वालों को माफी मांगने के लिए कहा है. वहीं इस मामले में वकील महेंद्र सोलंकी पर पुलिस और निगमकर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप है.

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उज्जैन में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के कुल 26 नये मामले सामने आए थे. इसके साथ ही उज्जैन में कोरोना के कुल मामले 1816 हो गए है. कोरोना से संक्रमित 80 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. जबकि अब तक कोरोना से अब तक 1464 मरीज स्वास्थ्य हो कर घर जा चुके हैं. वहीं उज्जैन में कोरोना के 272 केस एक्टिव है.

Last Updated : Sep 5, 2020, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details