उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. आज फिर 200 से अधिक नए केस सामने आए हैं. उज्जैन भी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां रोजाना संक्रमण फैल रहा है. आज यानी शुक्रवार को जिले में 15 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 235 हो गया है. वहीं दो मरीजों की मौत की खबर भी है.
उज्जैन में मिले कोरोना के 15 नए मरीज, दो की मौत - corona virus update
शनिवार देर रात तक उज्जैन में कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं, जबकि दो लोगों की मौत की खबर भी है. लिहाजा जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 235 हो गया है. पढ़िए पूरी खबर...
अकेले उज्जैन में इस महामारी से 45 लोगों ने दम तोड़ दिया है, जबकि 94 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. आज जो 15 नए मरीज मिले हैं उनमें से 8 एक ही परिवार के हैं. मरीजों में 15 साल से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं. इसके अलावा एक डॉक्टर और एक कांग्रेस नेता भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. आज जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में स्वास्थ्य अमले का मानना है कि अब रोजोना डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है.
वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार देर रात तक मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3457 पहुंच गई. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर में 1727 और भोपाल में 679 मरीज हो गए हैं. कोरोना के कहर से अब तक 211 की मौत हो चुकी.