उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. उज्जैन में आज 6 नए मामले सामने आए हैं. जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 274 पहुंच चुका है. सुबह जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में कुल 6 नए मामले सामने आए थे, जिसमें 4 उज्जैन जबकि बड़नगर और महिदपुर से एक-एक मरीज सामने आया था.
आज एक राहत भरी खबर सामने आई है. बीते दिनों पॉजिटिव पाए गए 12 मरीज आज स्वस्थ होकर घर लौट गए, जबकि आरडीगार्डी से एक पीडीएस से पांच और इंदौर से 6 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं. आज की स्थिति में जिले में अभी 82 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिले में कोरोना वायरस से मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. बीते दिन दिनों में केवल एक ही मरीज दम तोड़ पाया.