उज्जैन। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हाल ही में कोरोना से हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना से मौत का मामला भी सामने आया है. ऐसे हालातों में जिला कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने शहर की कई कालोनियों में जाकर होम क्वारंटाइन हुए पॉजिटिव मरीजों का हाल जाना. कलेक्टर ने मरीजों के घरवालों से कहा कि वे अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें और घर के अंदर ही रहें. वहीं मरीज के आसपास रहने वाले लोगों से भी कलेक्टर और एसपी ने हिदायत दी, कि किसी तरह का लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं.
- कलेक्टर की अपील, कोरोना के लक्षण होने पर छुपाएं नहीं