उज्जैन। शहर में आज एक और कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो गई, स्वास्थ्यकर्मी आरडी गार्गी मेडिकल कॉलेज में भर्ती था, जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पति की मौत की खबर सुन पत्नी की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई.
उज्जैन में कोरोना फाइटर की मौत, सदमे में पत्नी ने भी तोड़ा दम - covid 19
उज्जैन में एक और कोरोना फाइटर की मौत हो गई, स्वास्थ्यकर्मी का आरडी गार्गी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. वहीं पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई.
![उज्जैन में कोरोना फाइटर की मौत, सदमे में पत्नी ने भी तोड़ा दम Death of a health worker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6952547-thumbnail-3x2-uj.jpg)
उज्जैन के खेड़ा खजुरिया में पदस्थ स्वास्थ्यकर्मी शहर के रेड जोन में ड्यूटी कर रहे थे, मृतक स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भोजन बांटने का काम करता था. पिछले 10 दिनों से वो खाना बांट रहे थे. इस बीच बीती रात उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें आरडी गार्गी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई.
पति की मौत की खबर सुन उनकी पत्नी की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई. सीएमएचओ डॉ. अनुसूइया गवाली ने बताया कि फिलहाल अभी तो यहां पता चला है कि स्वास्थ्यकर्मी की भी संभावित हार्ट अटैक से ही मौत हुई है, जबकि उनकी पत्नी की भी हार्ट फेल होने की खबर है. उनका कहना है कि दोनों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.